WhatsApp Shayari
Hey Guys, In this post I will show you some top WhatsApp Shayari in hindi for lovers. You can share this Shayari with your friends & lovers. These Shayari collection are handpicked & unique. You won’t be able to find this Shayari from any other sites. You can share this Shayari directly from WhatsApp share button below. We have also shared some hindi WhatsApp shayari images, you can share that on WhatsApp too. We have shared Love Shayari for WhatsApp & Sad Shayari for WhatsApp below. Some funny WhatsApp shayari also available below. Let’s check it out now from below. Let’s have a look at Love Shayari & Sad Shayari from below.
We use WhatsApp a lot these days, So I have decided to provide best WhatsApp Shayari to you. You can share any Shayari from below via WhatsApp Share button from below. So let’s have a look at best Hindi WhatsApp Shayari from below.

WhatsApp Shayari
1) ❤️Nazar Se Nazar❤️
नज़र से नज़र की मुलाक़ात देखी है,
आपकी नज़र में एक खास बात देखी है ||
खुदा जाने क्या है आपकी निगाह में,
वरना अपनी तस्वीर, आपकी नज़रों में साफ देखी है ||
2) ❤️Nayi Baat❤️
हसीनों से हमने मुलाकात देखी है,
हर मुलाकात मे एक नयी बात देखी ||
यूं तो लड़कियाँ हज़ारो मिली,
मगर तुम्हारी चाहत मे एक नयी बात देखी ||
3) ❤️Yaad Hokar Bhi❤️
याद होकर भी हम, ना याद हो गये,
दौर बरबादियों के यूं ही गुज़र गये ||
चमकी थी फल्क में, मै बिजली की तरह,
घटाये बरसी और मै यू ही बिखर गयी ||
4) ❤️Thokar Khane Ke Baad❤️
हर दर से ठोकर खाने की बाद,
तेरी याद आयी तुझे खोने के बाद||
ना तू मेरा रहा, और ना मै तेरी,
एहसास-ए-मुहब्बत दुआ,जुदा,होने के बाद||
5) ❤️Vaade Pyar Ke❤️
दस्तूर उल्फत के निभाये ना गये,
उनसे वादे प्यार के निभाये ना गये||
हम पलके बिछाये रहे, उनकी राहो मै,
उनसे फासले बीच के मिटाये ना गये ||
6) ❤️Door Hota Hai❤️
चाँद की रौशनी में भी,
ना जाने कैसा सरूर होता है ||
हम जिसे भी चाहते है ,
वो अक्सर हमसे दूर होता है ||
7) ❤️Andhera❤️
8) ❤️Pyaar Ka Vasta❤️
किस प्यार का वास्ता देते हो,
अब क्या रखा है झूठे वादों में ||
ख़ाक कर दिया तुमने आशियाँ,
अब क्या रखा है झूठे दिलासों में ||
9) ❤️Dard❤️
तुम खुशीओ के जश्न मनाते रहे,
हम अश्को के जाम पीते रहे ||
तुम नस्तर पे नस्तर चुभाते रहे,
हम दर्द सह कर भी जीते रहे ||
10) ❤️Nazro Se Teer❤️

whatsapp shayari hindi
Pyar ki shayari
11) ❤️Chehre Ki Udaasi❤️
चेहरे की उदासी, उनकी ,
खामोश चाहत का इजहार करता है ||
लब उनके खामोश सही,
मगर उनकी नजरो बेक़रार करती है ||
12) ❤️Nazar Mili❤️
13) ❤️Aankho me Teri Tasveer❤️
जगता रहा हूँ रातो में,
बस खवाब देखना काम है ||
आँखों में है तस्वीर तेरी,
मुझे दुनियाँ से क्या काम है ||
14) ❤️Sagai Ho Chuki❤️
क्यों है नींद उड़ी हुयी,
क्यों इतने बेक़रार होते हो ||
सगाई हमारी हो चुकी ,
क्यों इतना बेकरार होते हो ||
15) ❤️Sagai Hui❤️
जब से मेरे सगाई हुई,
नींद ने पलकों में आना छोड़ दिया ||
तनहा रहता हूँ मैं रातो में ,
तुमने ख्वाबो में आना छोड़ दिया ||
16) ❤️Chaar Din ki Duri❤️
17) ❤️Pyar Me Manzil❤️
प्यार करो रुसवाई मिले,
किस्मत की बात निराली है ||
प्यार में जिसको मंजिल मिले ,
उसकी किस्मत बड़ी निराली है ||
18) ❤️Pyar Me Daga❤️
जिन्दगी जहन्नुम बनती है,
प्यार में दगा खाने के बाद ||
आँखों से नींद उड़ जाती है,
प्यार में दगा खाने के बाद ||
19) ❤️Tumhe Neend Nhi Aati❤️
जब तुम्हे नींद नहीं आती,
तो हमें कैसे चैन आयेगा ||
कैसे हम सुकून से जियेंगे,
जब कोई हमें दिन-रात तड्पायेगा ||
20) ❤️Bewafa Ka Bhagya❤️

hindi whatsapp shayari
21) ❤️Marne Ke Baad❤️
प्यार की ईमारत को खण्डहर बनते देख लिया,
ताज महल को भी टूट कर बिखरते देख लिया ||
बाद मरने के भी ना-खुदा हुआ जमाना,
हमने सौ बार मरकर भी देख लिया ||
22) ❤️Safed Baal❤️
सब बाल सफ़ेद होने लगे है,
आगे पीछे बच्चे रोने लगे है ||
कैसे करू मै अब आशिक़ी,
हुस्न वाले बड़े मियाँ कहने लगे है ||
23) ❤️Tumhe Paane Ki Dua❤️
24) ❤️Kab Mulakat Hogi❤️
पत्थर पे आग बरसती है,
खुदा जाने कब बरसात होगी ||
उसके खत तो रोज मिलते है,
खुदा जाने कब मुलाकात होगी ||
25) ❤️Mulakat Hoti Hai❤️
मुलाकात तो रोज होती है,
फर्क इतना है जिस्म नहीं मिलते ||
मेरी रूह उनके पास है,
फर्क इतना है वो याद नहीं करते ||
26) ❤️Milna Kathin Hai❤️
27) ❤️Ishq Ki Bedi Hai❤️
28) ❤️Kasam Hai❤️
29) ❤️Tanhai Ki Raate❤️
कटे नहीं कटती हैं तन्हाई की राते,
याद मुझे भी आती है वो जुदाई की राते ||
ना रात को नींद,ना दिन को सकून,
डसती थी मुझे भी वो नागन सी काली राते ||
30) ❤️Zakhmi Dil❤️
जख्मी दिल वो किताब है,
जो अश्क़ो से लिखी गयी हैं,||
हर्फ़ बने हैं इसका वो जख्म,
जो बेवफा बेइन्तहा हो गया हैं ||

shayari for whatsapp
31) ❤️Zakhm Diye❤️
32) ❤️Aadat Zakhm Khane Ki❤️
अपनों से खाये जख्म तो,
आदत सी हो गयी जख़्म खाने की ||
इतनी ठोकर लगी हैं हमें अब तो,
आदत सी हो गयी चोट खाकर मुस्कुराने की ||
33) ❤️Badal Gayi Daasta❤️
34) ❤️Nazar Badal Gayi❤️
35) ❤️Jo Daag❤️
36) ❤️Unse Jo Nazar Mili❤️
37) ❤️Muskurana Bhul Gye❤️
इश्क़ का ये असर हैं खुदा,
हम दायरा तहजीब का भूल गये ||
जब से वो आये मेहमा बनकर,
हम मुस्कुराने भूल गये ||
38) ❤️Kyu Udas Hai❤️
आंखों में लाज का गहना,
होठो में चाहत की प्यास हैं ||
में तो करीब हूँ तेरे,
फिर क्यों तेरा चेहरा उदास है ||
39) ❤️Doob Chuke❤️
40) ❤️Mile Zakhm❤️

whatsapp sad shayari
41) ❤️Hme Barbaad Karke❤️
हमे बर्बाद करके हसने वाले,
जश्न कामयाबी का मनाते हैं,
जीते जी ताज उठाया सागर,
हम मर कर भी ताज उठाते हैं ||
42) ❤️Sar Uthakar Jeete The❤️
सिर उठाकर जीते थे,
अब सिर झुकाकर चलना पड़ता हैं ||
कभी जीते थे इनके नाम पे,
अब इनके नाम पे मरना पड़ता हैं ||
43) ❤️Maut Bhi Aati Nhi❤️
मोत भी आती नहीं सागर,
नाकाम मुहब्बत होती हैं ||
ये मनाते हैं जश्न-ए-कामयाबी,
बरबाद मुहब्बत रोती हैं ||
44) ❤️Halat Bnayi Hai❤️
45) ❤️Bewafai❤️
हुस्न वालो से कोई गिला नहीं,
इनकी फितरत तो बेवफाई है ||
कोई वफ़ा करे या ना सही,
इनकी आदत तो बेवफाई है ||
46) ❤️Bewafai Hai❤️
हसीनो को करीब से देखा है,
इनके पास बेवफाई है ||
जिन्होंने प्यार किया है इनसे ||
उन्होने उसकी कब्र बनाई है ||
47) ❤️Jis Se Maine Ki Thi Wafa❤️
मुहब्बत लायी है कब्रिस्तान मै मुझे,
प्यार ने मैय्यत मेरी सजायी है ||
जिससे मेने की थी वफ़ा,
उसने मुझसे की बेवफाई है ||
48) ❤️Dhokha Khaya Hai❤️
जी जी कर मरे प्यार में,
कदम कदम पे धोखा खाया है ||
कुछ भी नहीं है पास मेरे,
बस खली पैमाना पाया है ||
49) ❤️Ajeeb Rishta❤️
50) ❤️Bhula Na Paaye❤️

shayari for whatsapp
51) ❤️Yaad Nhi Aati❤️
52) ❤️Chahat Unki❤️
Final Words
So guys, these were some of the top WhatsApp Shayari in hindi. You can share it with your friends & enjoy it. If you have any questions or suggestions regarding this post or site, please comment below. Stay tuned at WowShayari for more cool Shayari like this.
I like your thots
Great shayaris.
Nice